अररिया: जिले में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को डीएम प्रशांत कुमार ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर भी गहन समीक्षा की गई.
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत लगाए जाए कैंप- डीएम
बैठक में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता और कुशल युवा प्रोग्राम की समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर डीएम ने प्रबंधक डीआरसीसी, सहायक प्रबंधक को कड़ा निर्देश दिया कि आवंटित प्रखंडों में कैंप लगाकर उक्त योजना का लाभ देने के लिए लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें, यदि समय सीमा के अंदर निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो संबंधित लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
फारबिसगंज नगर परिषद और जोगबनी नगर पंचायत में कार्यपूर्ण करने के आदेश
वहीं शहरी क्षेत्र में फारबिसगंज नगर परिषद और जोगबनी नगर पंचायत में नल-जल योजना के लंबित कार्यों की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा नगर कार्यपाकल पदाधिकारी फारबिसगंज और नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी जोगबनी को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित मापदंड के अनुसार कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही अगली बैठक में प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश भी दिया.
यह भी पढ़े:अररिया: DM ने शिक्षा विभाग के साथ की समीक्षा बैठक, स्मार्ट क्लासेज को लेकर दिए कई निर्देश
भ्रामक रिपोर्ट समर्पित करने पर होगी कार्रवाई
बुडको द्वारा नगर परिषद अररिया के 18 वार्डों में नल जल के कार्यों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रतिवेदन रिपोर्ट भ्रामक है. इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने बुडको को निर्देशित किया गया कि भ्रामक रिपोर्ट समर्पित करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अगली बैठक में प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर विभगीय कार्रवाई की जाएगी.