अररिया:जिले में डीएम प्रशांत कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें डीएम ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बन रहे गोल्डन कार्ड को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की. डीएम ने अधिकारियों को लोगों का गोल्डन कार्ड बनवाने में गति लाने को कहा. साथ ही, बताया कि जिले में करीब 8 लाख परिवार और 18 लाख लाभुकों को गोल्डन कार्ड दिया जाएगा.
आयुष्मान भारत योजना को लेकर DM ने की बैठक, कहा- 18 लाख लोगों को मिलेगा गोल्डन कार्ड - आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड
केंन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना 1 अप्रैल 2018 से पूरे भारत में लागू है. जिसके तहत सरकार लोगों का स्वास्थ्य बीमा करा रही है. साथ ही, इसमें 5 लाख तक के खर्च का इलाज निःशुल्क किया जाएगा.
लोगों को मिलेगा गोल्डन कार्ड
बैठक में डीएम प्रशांत कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा कि माइक्रो प्लान बनाकर कार्य में गति प्रदान करें. दरअसल, 14 से 23 मार्च से तक जिले में स्वास्थ्य कैंप लगाया जाएगा. जहां लोगों का निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनवाया जाएगा. डीएम ने बताया कि जिले में 8 लाख परिवार के साथ 18 लाख लाभुकों का गोल्डन कार्ड बनवाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 1 लाख कार्ड बनवाए जा चुके हैं.
5 लाख रुपये तक होगा निःशुल्क इलाज
बता दें कि केंन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना 1 अप्रैल 2018 से पूरे भारत में लागू है. जिसके तहत सरकार लोगों का स्वास्थ्य बीमा करा रही है. साथ ही, इसमें 5 लाख तक के खर्च का इलाज निःशुल्क किया जाएगा. ऐसे में अररिया में प्रशासन लोगों को गोल्डेन कार्ड बनवा रही है ताकि लोगों को गंभीर बीमारियों का इलाज कराने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.