अररिया:धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि किसी भी हाल में लक्ष्य की पूर्ति करना जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों से धान भी खरीदना जरूरी है.
धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक का आयोजन
जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2020-21 के अंतर्गत धान अधिप्राप्ति की तैयारियों को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी डीएमएसएफसी और सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारियों उपस्थित रहें.
कई बिंदुओं को लेकर निर्देश जारी
इस बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति को लेकर कई अहम बिंदुओं पर बेहतर कार्य करने को लेकर निर्देश दिया. इस दौरान सभी संबंधित प्रखंड के बीसीओ से प्रखंड अंतर्गत पैक्स और व्यापार मंडल के विषयों में अद्यतन स्थिति की गहन जानकारी ली गई. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के माध्यम से साधारण धान की दर 1868 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान की दर 1888 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है. धान क्रय के लिए ऑनलाइन किसानों से आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में सभी संबंधित पदाधिकारियों को अपने कार्य संस्कृति में सुधार लाने की हिदायत दी. इसके साथ ही साथ कार्य में शत प्रतिशत पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया गया.