बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: सात निश्चय योजना को गति देने को लेकर डीएम ने की बैठक - araria latest news

बैठक में जिला पदाधिकारी ने संवेदकों और राजश्व कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए निर्देश दिए. 3374 जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां जल नल योजना का काम होने वाला है.

सात निश्चय योजना को गती देने को लेकर डीएम ने की बैठक

By

Published : Nov 16, 2019, 2:12 PM IST

अररिया: जिले में मुख्यमंत्री के सात निश्चय और जल नल योजना में गति लाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. इसमें पीएचईडी विभाग के संवेदक और बीडीओ, सीओ कर्मचारियों के साथ जिला पदाधिकारी ने हिस्सा लिया. इसका आयोजन अररिया टाउन हॉल में किया गया.

3374 जगहों को किया गया चिन्हित
बैठक में जिला पदाधिकारी ने संवेदकों और राजश्व कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए निर्देश दिए. जिला पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव ने बताया कि जिले के 3374 जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां जल नल योजना का काम होने वाला है.

सात निश्चय योजना को गति देने को लेकर डीएम ने की बैठक

समस्याओं के निवारण के लिए बनाया गया व्हाट्सएप ग्रुप
जमीन की समस्या वाली जगहों को 19 नवंबर तक चिन्हित कर उसे राज्यपाल के नाम से रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. जहां कर्मचारी अपनी समस्याओं को बता सकेंगे. जिससे काम में भी गति आएगी.

जिला पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details