बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः 6 जनवरी को CM की जल जीवन हरियाली यात्रा, तैयारियों को लेकर DM ने की बैठक

19 जनवरी को नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ पूरे बिहार में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. बैठक में जिला पदाधिकारी ने शिक्षा सेवकों से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के साथ मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें.

By

Published : Jan 4, 2020, 10:32 AM IST

araria
6 जनवरी को CM की जल जीवन हरियाली यात्रा

अररियाः जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री 6 जनवरी को अररिया पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. इसे लेकर जिला पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव ने अररिया टाउन हॉल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक की. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में लोगों से अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की. इस दौरान 1033 शिक्षा सेवक मौजूद रहे.

लोगों से भागीदारी की अपील
19 जनवरी को नशा मुक्ति, बाल विवाह और दहेज जैसी कुप्रथा के खिलाफ पूरे बिहार में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है. बैठक में जिला पदाधिकारी ने शिक्षा सेवकों से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के साथ मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर अपने क्षेत्र के लोगों को जागरूक करें. जिससे मानव श्रृंखला निर्माण में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी हो और कार्यक्रम सफल हो सके.

6 जनवरी को CM की जल जीवन हरियाली यात्रा

432 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला
जिला पदाधिकारी ने शिक्षा सेवकों को बताया कि मुख्यमंत्री एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर आम लोगों के बीच आ रहे हैं. बता दें कि अररिया में मानव श्रृंखला का निर्माण एनएच को छोड़कर ग्रामीण इलाकों में होगा. जिसमें कुल 432 किलोमीटर तक लोग श्रृंखला का निर्माण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details