बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम ने की जिला स्तरीय तकनीकी टास्क फोर्स की बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

जिलाधिकारी ने तकनीकी टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन कर बाढ़ से पूर्व क्षतिग्रस्त सड़क, पुल पुलिया, बांध, पाइप और नहर को दुरुस्त करने का विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया. साथ ही डीएम प्रशांत कुमार ने कहा सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डीएम ने की जिला स्तरीय तकनीकी टास्क फोर्स की बैठक
डीएम ने की जिला स्तरीय तकनीकी टास्क फोर्स की बैठक

By

Published : Jan 11, 2021, 8:53 PM IST

अररियाः जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में तकनीकी टास्क फोर्स की बैठक की गई. बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, जल निस्सरण, लघु सिंचाई प्रमंडल अररिया, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल और संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में मौजूद सभी तकनीकी पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाढ़ से पूर्व सभी निर्माणाधीन सड़क, पुल, बांध, चैनल, का निर्माण कार्य समय से पूरे किए जाएं.

सरकारी कार्यों में त्रुटियों के लिए संबधित एजेंसी को आर्थिक दंड का फरमान

डीएम प्रशांत कुमार ने कार्यपाकल अभियंता बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई प्रमंडल अररिया को निर्देश दिया गया कि किसानों को सिंचाई के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए जिले में चेक डेम्प निर्माण हेतु सर्वे करें और विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करें. साथ ही समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया गया कि हर घर नल का जल योजना के निरीक्षण में त्रुटियां पाई गईं हैं. उसे अविलंब दुरुस्त करें. वहीं संबंधित एजेंसी को अधिक से अधिक आर्थिक दंड लगाने का भी निर्देश दिया है.

सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहींः डीएम

जिलाधिकारी ने कहा कि सात निश्चित योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्यपाकल अभियंता पीएचईडी द्वारा बताया गया कि 136 वार्डों में बिजली की आवश्यकता है. इस पर विद्युत कार्यपालक अभियंता को एक सप्ताह के अंदर सभी वार्डो में विद्युत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

शौचालय के निरीक्षण में पाई गई त्रुटियों को दूर करने का निर्देश

बीएडीपी योजना फारबिसगंज में शौचालय के निरीक्षण में पाई गई त्रुटियों को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया गया. संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि लंबित कार्यों को निर्धारित समय अंदर निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्य पूरा करें. कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया कि जहां सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है, उसके दोनों साइड पौधे और फलदार वृक्ष लगाने हेतू वन विभाग से समन्वय स्थापित कर पौधारोपण कराना सुनिश्चित करें. बैठक में विकास आयुक्त मनोज कुमार, सहायक योजना पदाधिकारी संतोष कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अररिया दीनानाथ सिंह, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी शंकर दयाल, बाढ़ नियंत्रण एवं संबंधित तकनीकी पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details