अररियाःजिले में फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत आज अररिया गर्ल्स हाई स्कूल से जागरूकता रथ को रवाना किया गया. जागरूकता रथ को जिलाधिकारी बैधनाथ यादव ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. अभियान के तहत शहर के विभिन्न इलाकों में रथ के जरिए महिने की 20 तारीख तक लोगों को जागरूक किया जाएगा.
अररियाः फाइलेरिया मुक्ति अभियान रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी - अररिया गर्ल्स हाई स्कूल
फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के साथ ही सभी प्रखंड और पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं की ओर से लोगों में मुफ्त में दवा बांटा जाएगा. इस दौरान स्कूली बच्चों को भी फाइलेरिया के लक्षण और इससे बचने के उपाय के बारे में बताया.
मुफ्त में मिलेगी दवा
फाइलेरिया मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के साथ ही सभी प्रखंड और पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं की ओर से लोगों में मुफ्त में दवा बांटा जाएगा. इस दौरान स्कूली बच्चों को भी फाइलेरिया के लक्षण और इससे बचने के उपाय के बारे में बताया.
क्या है इनका कहना?
डीएम ने दवा के प्रयोग के बारे में बताते हुए कहा कि दवा को दो साल से कम उम्र के बच्चे को नहीं देना है. इसके साथ ही इस दवा का प्रयोग गर्भवती महिला और ज्यादा बीमार व्यक्ति को नहीं खाना है. वहीं, उन्होंने कहा कि दवा को खाली पेट नहीं खाना है.