बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पंचायत चुनाव की तैयारियों की ली जानकारी

पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. बैठक में पंचायत चुनाव से संबंधित बिन्दुवार गहन समीक्षा की गई.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ली जानकारी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ली जानकारी

By

Published : Apr 9, 2021, 8:12 PM IST

अररिया: जैसे-जैसे पंचायत चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. पंचायत चुनाव की पूर्व तैयारी को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक की.

यह भी पढ़ें- RT-PCR जांच रिपोर्ट आने में लग रहे हैं 6 से 7 दिन, आरएमआरआई संस्था की तकनीकी खामी है वजह

एक ही कैंपस में हो व्यवस्था
बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर होने वाले विभिन्न तैयारियों से संबंधित बिन्दुवार गहन समीक्षा की गई. जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी नए मतदान केन्द्रों का सत्यापन ससमय सुनिश्चित करें. सभी प्रखंडों में स्ट्राॅग रूम, काउंटिंग हॉल डिस्पैच सुविधा हेतु एक ही कैंपस में व्यवस्था की जाए.

शिकायतों का हो निष्पादन
आवश्यकता अनुसार वाहन का आकलन कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया. सामाधान पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का निष्पादन ससमय सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया. बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details