बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: खाताधारकों पर चुनाव आयोग की नजर, 10 लाख से अधिक निकासी की होगी जांच - Bihar Elections

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक और संबंधित पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभा भवन में बैठक का आयोजन किया गया.

अररिया
अररिया

By

Published : Oct 25, 2020, 9:35 PM IST

अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति जिले में की गई है. प्रेक्षक की उपस्थिति में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधकों और संबंधित पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभा भवन में बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक और संबंधित पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए. किसी भी खाताधारी द्वारा 10 लाख से अधिक राशि के ट्रांजेक्शन होने पर प्रतिवेदन प्रतिदिन ससमय इनकम टैक्स पदाधिकारी को समर्पित करने का निर्देश दिया गया. वहीं इनकम टैक्स पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अग्रणी बैंक प्रबंधक से समन्वय बनाकर बैंकों से राशि की निकासी पर नजर रखें.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ की बैठक

बैंक प्रबंधक को दिए गए कई निर्देश
वहीं इस बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया की इनकम टैक्स पदाधिकारी के मेल आईडी पर उक्त से संबंधित प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही सभी शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि वैसे खाता जिनका ट्रांजेक्शन चुनाव के दौरान बढ़ रहा है. उस पर गहन निरीक्षण करें और इसकी जानकारी इनकम टैक्स पदाधिकारी को निश्चित तौर पर समर्पित करें. रूटीन ट्रांजेक्शन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश सभी संबंधित शाखा प्रबंधक को दिया गया. बेनामी खाते और नए खाता खोलने वाले अकाउंट पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रेक्षक सीएमडी रत्नाकार, नोडल पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा, एलडीएम बैंकों के शाखा प्रबंधक, इनकम टैक्स पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details