अररिया: जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने शुक्रवार को अररिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने आम लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
अररिया: डीएम ने विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दिए कई अहम निर्देश - अररिया प्रखंड
डीएम ने शुक्रवार को अररिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.
![अररिया: डीएम ने विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दिए कई अहम निर्देश surprise inspection in araria](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10087683-196-10087683-1609536372039.jpg)
डीएम ने जिले के अररिया प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बाल विकास परियोजना कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर और विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं बाल विकास परियोजना कार्यालय में कर्मियों के कार्य आवंटन की सूची कार्यालय में अंकित कराने और आरटीपीएस काउंटर को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित का निर्देश दिया गया. साथ ही आम लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए.
प्रखंड परिसर में बेहतर पार्क सृजन का निर्देश
डीएम ने प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कार्यालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और प्रखंड परिसर में बेहतर पार्क सृजन के लिए निर्देश दिए. उन्होंने लोक कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को पारदर्शिता के साथ ससमय सुलभ कराने को कहा. साथ ही लंबित कार्यों का निष्पादन तीव्र गति से करने का भी निर्देश दिया. मौके पर भूमि उप समाहर्ता अररिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी अररिया और संबंधित कर्मी उपस्थित थे.