अररिया: जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने जिले के विभिन्न व्यापार मंडल और स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इसी क्रम में खरैया बस्ती अररिया में संचालित व्यापार मंडल, जोकीहाट के पंचायत सिमरिया में धान क्रय केंद्र और व्यापार मंडल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान धान क्रय में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने और रख-रखाव पर विशेष ध्यान रखने का संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया.
डीएम प्रशांत कुमार ने व्यापार मंडल और स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण - Araria DM inspected
डीएम ने धान खरीदारी में गति देने और स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने को लेकर व्यापार मंडल के साथ स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया.
डीएम ने निरीक्षण के क्रम में ही प्रखंड पलासी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्राप्त दवाओं को संधारित पंजी में दर्ज करें और दवाइयों के रखरखाव के भंडारण की शुद्ध और सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित करें.
डीएम ने दिए कई निर्देश
वहीं साथी ही स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत मरीजों से चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को हरहाल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर संबंधित पदाधिकारी और चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहे.