अररिया: जिले में कोविड-19 के संक्रमति मरीजों की संख्या में लगातार तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार ने अनेक सुरक्षात्मक उपाय किए हैं. फिर भी अपेक्षित परिणाम नहीं आने के कारण अतिरिक्त सुरक्षात्मक उपयों की आवश्यकता तत्काल महसूस की जा रही है. जिले में भी कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए वर्तमान परिस्थितियों का आकलन कर जरूरी प्रतिबंध लगाने को लिए गृह विभाग शाखा, बिहार के पत्रांक 3742 के आलोक में डीएम प्रशांत कुमार ने आदेश जारी किया है. इसके तहत सभी जिला स्तरीय और क्षेत्रीय कार्यालय (जिला परिषद, नगर निकाय, प्रखंड, अचंल, थाना पंचायत स्तरीय सहित) में आम लोगों के सरकारी कार्यालयों में आने-जाने के समय में बदलाव किया गया है.