बिहार

bihar

अररिया: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी पूरी, DM और विधायक ने किया टीकाकरण स्थल का निरीक्षण

By

Published : Jan 13, 2021, 10:39 PM IST

देशभर में 16 जनवरी से टीकाकरण होगा. इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में जिले भी कोरोना वैक्सीन के रखरखाव को लेकर तैयारी की गई है. जिसका जिलाधिकारी प्रशांत कुमार और विधायक विजय कुमार मंडल ने जायजा लिया.

DM and MLA inspect vaccination center for Corona vaccination in Araria
DM and MLA inspect vaccination center for Corona vaccination in Araria

अररिया:जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकरडीएम प्रशांत कुमार सीएच और विधायक विजय कुमार मंडल ने सिकटी प्रखंड मुख्यालय पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बीडीएस योजना के तहत बने सामुदायिक भवन, प्रखंड मुख्यालय का सौंदर्यीकरण, स्टेडियम आदि का जायजा लिया गया. वहीं, बीडीओ और सीओ को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए.

निरीक्षण के बाद डीएम ने बताया कि सिकटी प्रखंड, अंचल और पीएचसी का निरीक्षण किया गया है. यहां पर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर की जा रही तैयारियों के मद्देनजर कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. हालांकि कोविड-19 वैक्सीन के रखरखाव के बारे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद विष्णोई से जानकारी ली गई है.

निरीक्षण के दौरान दिशा-निर्देश देते डीएम

कोरोना वैक्सीन के रखरखाव के लिए दिए गए आवश्यक निर्देश
इसके अलावा कोविशील्ड वैक्सीन के रख रखाव के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. वहीं, निरीक्षण के दौरान सिकटी में सारी व्यवस्था संतोष जनक पाई गई है. जो भी त्रुटि है उसे दूर करने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details