बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब दिव्यांगजनों के चेहरे पर आएगी आत्मनिर्भरता की मुस्कान - gopalganj samachar

गोपालगंज में दिव्यांगजनों का इंतजार अब खत्म होगा. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की तरफ से एडिप योजना के तहत जल्द ही दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंगों के उपकरण वितरण किए जाएंगे.

अररिया
परीक्षण शिविर

By

Published : Apr 14, 2021, 9:55 AM IST

गोपालगंज: जिले मेंदिव्यांगजनों के लंबे समय का इंतजार अब खत्म होगा. भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) की तरफ से एडिप योजना के तहत जल्द ही दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंगों के उपकरण वितरण किए जाएंगे. ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रखंड वार विशेष कैंप आयोजित किया गया हो.

कैंप के 2541 दिव्यांगजनों ने कराया था पंजीकरण
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) 'एडिप योजना' के चलते जिले के दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कान आएगी. इस योजना में कुल 2541 दिव्यांगजनों ने अपना पंजीकरण कराया है. पंजिकृत सभी दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंगों की उपकरणों का वितरण किया जाएगा. सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने इस योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद कृत्रिम अंगों की उपकरणों का वितरण प्रखंडवार किया जाएगा.

बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मुख्य अतिथि होंगे. एलिम्को के अधिकारियों के अनुसार, पंजीकरण करने वाले सभी दिव्यांगजनों का उपकरण तैयार करा दिया गया है. लंबे वक्त से दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंगों का उपकरण नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें :IOCL ने बख्तियापुर में किया दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन

जनता दरबार में भी कई बार दिव्यांगजनों ने इसकी मांग की थी, जिसके बाद 'एडिप योजना' के तहत एलिम्को कंपनी के विशेषज्ञों को बुलाया गया और सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से प्रखंडवार विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा. कैंप में पंजीकरण कराने वाले सभी लाभुकों को कृत्रिम अंग और उपकरण दिए जायेंगे.

ये भी पढ़ें-कोरोना सेकेंड वेव @पटना: 1 सप्ताह में अब तक 56 की मौत

एलिम्को की ओर से बताया गया कि अधिकतर दिव्यांगजनों ने हाथ-पैर का कृत्रिम अंग, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, छड़ी, मानसिक दिव्यांगजन हेतु किट, ब्लाइंड स्टिक के लिए पंजीकरण कराया गया है, जिसके अनुसार उपकरण तैयार कराए गए हैं. अभी कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए शिविर नहीं लगाया गया है. लेकिन, जैसे ही कोरोना खत्म होगा कैंप लगवा कर वितरण करवा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details