अररिया: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व तैयारियों को लेकर डीएम प्रशांत कुमार ने सीएच की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों और बीएलओ के साथ एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में मतदाता सूची में अधिक से अधिक महिलाओं का नाम जोड़ने पर बल दिया गया. इसके साथ ही बताया गया कि कोविड-19 के वजह से 50 प्रतिशत बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
बैठक का किया गया आयोजन
फारबिसगंज के एमबीआइटी कॉलेज परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में महिलाओं का प्रतिशत काफी कम है. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ मतदाता सूची में महिलाओं की प्रतिशत बढ़ाने पर बल दे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला वोट डालने में ज्यादा दिलचस्पी लेती हैं. वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे प्रवासी मजदूर जो घर से बाहर रहते थे और किसी कारणवश मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है तो, उनका नाम और नए मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके हैं, उनका भी नाम सूची में जोड़ा जाए.