बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम ने किया निरीक्षण - कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट

अररिया जिले में कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने स्वयं जिला मुख्यालय का निरीक्षण कर लोगों से मास्क लगाने की अपील की.

district magistrate alert regarding corona virus
निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी

By

Published : Jul 17, 2020, 12:42 PM IST

अररिया: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही लगातार लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए अपील की जा रही है. वहीं गुरुवार को लॉकडाउन के नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने को लेकर डीएम एसडीओ सहित संबंधित पदाधिकारी सड़क पर उतरे.
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
राज्य सरकार ने बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया है. जिले में पूर्णतया लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने स्वयं जिला मुख्यालय का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी
निजी गाड़ियों पर लगाई गई पाबंदीजिलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन अनुमंडल, ब्लॉक मुख्यालय के अलावा सभी शहरी क्षेत्र, कस्बे में प्रभावी रहेगा. लॉकडाउन के दौरान सिर्फ राशन, दूध, सब्जी, फल और अन्य आवश्यक खाद्यान की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. इस दौरान व्यवसायिक प्रष्तिठान और निजी संस्थान बंद रहेंगे. आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए लोग ही निजी गाड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. निजी गाड़ियों के परिचालन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाई गई है. कई पदाधिकारी रहें मौजूदजिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह विभाग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा. जिलाधिकारी ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि घबराने और डरने की जरुरत नहीं है. कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए प्रतिदिन कारगर कदम उठाये जा रहें हैं. वहीं इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details