अररिया: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम ने किया निरीक्षण
अररिया जिले में कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. इसी क्रम में जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने स्वयं जिला मुख्यालय का निरीक्षण कर लोगों से मास्क लगाने की अपील की.
अररिया: जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. इसके साथ ही लगातार लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए अपील की जा रही है. वहीं गुरुवार को लॉकडाउन के नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने को लेकर डीएम एसडीओ सहित संबंधित पदाधिकारी सड़क पर उतरे.
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
राज्य सरकार ने बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया है. जिले में पूर्णतया लाॅकडाउन का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने स्वयं जिला मुख्यालय का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.