अररिया: जिला निर्माण कामगार जागरूकता कन्वेंशन सह जिला सम्मेलन का आयोजन मुख्यालय स्थित समिति हॉल में आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में जिला सहित प्रदेश स्तर के यूनियन के नेताओं ने भाग लिया. सम्मेलन की अध्यक्षता चंद्रिका सिंह चौहान और शर्मिला देवी ने संयुक्त रूप से की. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मजदूरों को संगठित करना और मजदूरों को सरकारी योजनाओं को लेकर प्रशिक्षित करना था.
मजदूर निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड को दी गई जानकारी
सम्मेलन में वक्ताओं ने मजदूर निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की जानकारी दी. बताया कि संगठित होने से मजदूरों को सही रूप से सरकारी लाभ मिल पाएगा. जिला स्तर के कामगार साथियों ने सम्मेलन में सरकार के समक्ष अपनी महत्वपूर्ण मांग रखी. जिनमें मुख्य रुप से कुछ मांगे थी.
जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन कामगारों की मांग
- सभी निर्माण कामगार को प्रखंड स्तर पर शिविर लगाकर पंजीकृत किया जाए.
- पंजीकृत कामगारों को सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए.
- निर्माण कामगारों के लिए पेंशन राशि एक हजार से बढ़ाकर पचास रुपये किया जाए.
- कामगारों की बच्चियों की विवाह हेतु दिए जा रहे पचास हजार की राशि से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये किया जाए.
- कामगारों का मकान मरम्मत, साइकिल, औजार के लिए अनुदान का भुगतान पूर्व की व्यवस्था पर ही किया जाए.
'आज के सम्मेलन की तैयारी महीने की शुरुआत से ही की जा रही थी. इसके लिए सभी प्रखंडों में अलग-अलग तिथियों पर बैठक की गई थी. उसी का परिणाम है कि इस सम्मेलन में अररिया सहित रानीगंज, फारबिसगंज, नरपतगंज, भरगामा, जोकीहाट, पलासी, कुर्साकांटा और सिकटी से सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष कामगार मजदूर पहुंचे हैं. इस सम्मेलन में पहुंचे कामगारों को गंभीरता पूर्वक बारीकी से प्रशिक्षित कर जानकारी दी गई है. सरकार द्वारा कामगारों के लिए योजना चलाई गई योजना की भी जानकारी दी गई. इससे लाभ उठाकर मजदूर संगठित होकर अपने क्षेत्र में बेहतर काम करेंगे'. -रामविनय राय, यूनियन के संचालक सह संयोजक