अररिया:वरीय प्रभारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा भवन में जिला स्वीप कोर कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कोर कमिटी के सदस्यों को कई निर्देश दिए.
अररिया: मतदाताओं को साइकिल रैली के माध्यम से जिला प्रशासन करेगा जागरूक - अररिया
वरीय प्रभारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा भवन में जिला स्वीप कोर कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया.
उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले में मतदान की तिथि 7 नवंम्बर 2020 को निर्धारित है. इसलिए जिला स्तर पर और जिस बूथ पर पूर्व चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है, वहां मतदाता जागरूकता में तेजी लाना सुनिश्चित करें. सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारीयों को तिथिवार कार्य योजना तैयार कर मतदाता जागरूकता को एक अभियान के रूप में आयोजित करने का निर्देश दिया गया. इसी कड़ी में बुधवार की सुबह जिला प्रशासन द्वारा साईकिल रैली का आयोजन निर्धारित किया गया है.
डीएम साईकिल रैली को करेंगे रवाना
साईकिल रैली समाहरणालय परिसर से निकल कर चांदनी चौक से आश्रम रोड होते हुए महादेव चौक से बस स्टैंड और एडीबी चौक होते हुए समाहरणालय तक जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस बैठक में नोडल पदाधिकारी स्वीप, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, डीपीएम जिविका और संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.