बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, 453 क्वारंटीन सेंटर्स में रखे गए हैं प्रवासी - कोविड 19

जिले में अभी 453 क्वारंटीन सेंटर चलाए जा रहे हैं. जहां 23 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर रह रहे हैं. उनके खाने, पीने, रहने और स्वास्थ्य की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है.

डीएम
डीएम

By

Published : May 22, 2020, 4:45 PM IST

अररिया: कोरोना का कहर जारी है. पूरा विश्व इससे प्रभावित हुआ है. ऐसे में देशभर में कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन जारी है. इसके लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है. जिले में भी प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है. इन तैयारियों की विस्तार से जानकारी जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने दी.

453 क्वारंटीन सेंटर्स में रखे गए हैं प्रवासी
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि जिले में 5 कोरोना संक्रमित मिले थे, जो स्वस्थ होकर होम क्वारंटीन के लिए अपने घर चले गए हैं. उनका कहना है कि अबतक 674 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया. जिसमें 563 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. जबकि, बाकी 107 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है.

जिले में अभी 453 क्वारंटीन सेंटर चलाए जा रहे हैं. जहां 23 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर रह रहे हैं. उनके खाने, पीने, रहने और स्वास्थ्य की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है. डीएम ने बताया कि जिले में अबतक 27 ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से प्रवासियों को लेकर अररिया आ चुकी है. जिन्हें 450 बसों से उनके जिलों और प्रखंडों में पहुंचाया गया है.

डोर-टू-डोर सर्वे जारी- डीएम
डीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है. ताकि, संक्रमित लोगों का पता चल सके. उन्होंने बताया कि एक संक्रमित पुलिस का जवान पाया गया था, जो क्वारंटीन सेंटर में था. उस जगह को कंटेन्टमेंट जोन बनाया गया था. वहां, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है. जिनकी संख्या 13939 है.

डीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान अबतक कुल 6992 वाहनों को जब्त किया गया है. जिन लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है उनसे जुर्माना वसूला गया है. अबतक 83 लाख का जुर्माना भी वसूला गया है. उन्होंने बताया कि जिले की हालत सामान्य है. घबराने वाली कोई बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details