बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: विभागस्तरीय प्रधानाचार्य की एक दिवसीय बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा - लोक शिक्षा समिति बिहार

जिले में लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में प्रधानाचार्य की एक दिवसीय बैठक की गई. इस बैठक में विभागस्तरीय प्रधानाचार्य के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.

araria
विभागस्तरीय प्रधानाचार्य की बैठक

By

Published : Jan 27, 2021, 11:10 AM IST

अररिया: लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में विभाग स्तरीय प्रधानाचार्य की एक दिवसीय बैठक श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, गंगा सरस्वती शिशु मंदिर फारबिसगंज में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह ने की. जहां पूर्णिया विभाग के विद्या भारती विद्यालय के विभिन्न विद्यालयों से प्रधानाचार्य बैठक में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें...तेज प्रताप यादव के 'आजादी पत्र' में 6 गलतियां, हो रहा है वायरल

सेवा कार्यों और बजट संबंधित विषयों की भी की गई समीक्षा
लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह का विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉ सुशील प्रसाद नायक ने शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया. कोरोना काल में पूर्णिया विभाग के विभिन्न विद्यालयों द्वारा किए गए सेवा कार्यों और बजट संबंधित विषयों की समीक्षा की गई. बैठक में विगत सत्र की समीक्षा करते हुए नवीन सत्र के लिए कार्ययोजना बनायी गयी. नवीन सत्र के लिए नामांकन और बजट संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा भी हुई.

ये भी पढ़ें...पटना में गांधी सेतु के समानांतर बन रहे पुल का निरीक्षण करेंगे मंत्री मंगल पांडेय

मौके पर कई लोग रहे मौजूद
विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह ने प्रधानाचार्यों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर विद्या मंदिर फारबिसगंज के प्राचार्य आसुतोष कुमार दास, शिशु मंदिर खंड के प्रधानाचार्य अवधेश प्रसाद श्रीवास्तव, शम्भूसरण तिवारी, भोला प्रसाद, शर्मिला कुमारी, मनोज कुमार, संजय झा समेत अन्य प्रधानाचार्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details