बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया को मिलेगी बाढ़ से निजात.. आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ने दिलाया भरोसा

मंत्री शाहनवाज आलम ने अररिया के लोगों को बाढ़ से निपटने के लिए एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि कैसे लोगों को बाढ़ की विभीषिका से बचाया जा सके, इस पर विभाग आने वाले समय में काम करेगा. पढ़ें पूरी खबर...

आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम
आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम

By

Published : Aug 21, 2022, 8:19 AM IST

अररिया: बिहार सरकार केआपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम (Disaster Management Minister Shahnawaz Alam) ने शपथ ग्रहण के बाद पहली बार अररिया का दौरा किया. जहां आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि सीमांचलवासियों को बाढ़ से निजात दिलाने की उम्मीद टूटने नहीं देंगे. हम सभी लोग बाढ़ से निजात पाने के लिए कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे. जिससे पूरे जिलेवासियों को बाढ़ की विभीषिका से बचाया जा सके.

यह भी पढ़ें:AIMIM से टूटकर RJD में शामिल शाहनवाज आलम को मिला इनाम, आपदा प्रबंधन मंत्री बनाए गए

कार्यालयों के चक्कर लगाने से बचेंगे लोग: मंत्री शाहनवाज आलम ने कहा कि बाढ़ से परेशान सीमांचल वासियों की उम्मीद को टूटने नहीं देना है. सभी लोग कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे और बाढ़ कटान की समस्याओं का हमलोग जल्द से जल्द निपटारा करेंगे. उन्होंने कहा कि आपदा में मरने वालों के परिजनों को अब दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उन्हें मुआवजे की राशि उनके खाते में पहुंच जायेगी, इसलिए सिस्टम को और बेहतर बनाया जा रहा है.

'बाढ़ से परेशान सीमांचल वासियों की उम्मीद को टूटने नहीं दूंगा. सभी लोग कार्यकर्ता की तरह काम मिलजुल कर काम करेंगे और बाढ़ कटान आदि समस्याओं का हम लोग जल्द से जल्द निपटारा करेंगे'-शाहनवाज आलम, मंत्री आपदा प्रबंधन विभाग

कौन हैं शाहनवाज आलम?:सीमांचल के गांधी कहे जाने वाले तस्लीमुद्दीन के छोटे पुत्र शाहनवाज आलम ने पहली बार 2018 के उपचुनाव में आरजेडी के टिकट पर जोकीहाट विधानसभा से जीत दर्ज की थी. दूसरी बार टिकट नहीं मिलने पर एआइएमआइएम के टिकट पर जीते. बड़े भाई सरफराज आलम को हराकर जीत हासिल की थी. पिछले दिनों एआइएमआइएम के तीन अन्य विधायकों को साथ लेकर वह आरजेडी में शामिल हो गए थे. बिहार में सत्ता परिवर्तन होने पर उनको तेजस्वी यादव ने आपदा प्रबंधन विभाग का मंत्री बनाया है.

यह भी पढ़ें:अररिया: शराब लदी स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details