अररिया:दिनदहाड़े हुए किन्नर मुस्कान उर्फ मुस्तफा के मर्डर में परिवार ने दोषियों को सजा ए मौत और मुआवजे की मांग की है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मुस्कान छठी क्लास तक पढ़ाई करने के बाद टॉकीज में टिकट चेक कर परिवार का भरण पोषण करती थी. फिर आर एस की किन्नर अपने साथ लेकर चली गई थी.
सदमें में है परिवार
पूर्णिया के गुलाबबाग में मंगलवार को हुई किन्नर की दिनदहाड़े हत्या मामले में उसके परिवार वालों ने बताया कि दो साल पहले कोशी क्षेत्र के किन्नर प्रमुख की आकस्मिक निधन से वो वहां गुरु बनाकर भेजी गई थी. घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है.