बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररियाः रमजान में बढ़ी तरबूज की मांग, दाम में उछाल - fruit in Araria

रोजा रखने वालों को इफ्तार के वक्त ठंडी चीजे खाना ज्यादा पसंद होता है. लिहाजा बाजार में तरबूत की भारी मांग है. रोजेदारों ने बताया कि तरबूज खाने से गले में तरावट (शीतलता) आती है.

अररिया
अररिया

By

Published : Apr 18, 2021, 9:38 PM IST

अररिया:रमजान का महीना शुरू होते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है. रोजेदार इफ्तार की सामग्री खरीदने के लिए बड़ी संख्या में बाजार पहुंच रहे हैं. रोजा रखने वालों को इफ्तार के वक्त ठंडी चीजें खाना ज्यादा पसंद होता है. लिहाजा तरबूत की भारी मांग है.

ये भी पढ़ेंः पटना: सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट

चांदनी चौक के पास सड़क के किनारे तरबूज बेच रहे दुकानदार ने बताया 'रोजा शुरू होते ही तरबूज की डिमांड बढ़ गई है. खरीददारों में ज्यादातर रोजेदार शामिल हैं. रोजा शुरू होने से पहले तरबूज 20 रुपये प्रति किलोग्रम था. फिलहाल 25 से 30 रुपये प्रति किलोग्रम बिक रहा है.'

वहीं, तरबूज खरीद रहे रोजेदारों ने बताया, 'इफ्तार के वक्त तरबूज खाने से गले में तरावट (शीतलता) आती है. इसे खाने से पेट भी ठंडा रहता है. इसलिए लोग तरबूज जरूर खरीदते हैं. हालांकि रमजान शुरू होने के साथ ही फलों की कीमत में थोड़ी उछाल जरूर है.'

फलों की कीमतः

फल कीमत
तरबूज 25 से 30 रुपये / KG
अंगूर 100 से 150 रुपये / KG
सेब 125 से 175 रुपये / KG
अनार 100 से 160 रुपये / KG
मद्रासी आम 125 से 150 रुपये / KG
पपीता 100 रुपये / KG
अमरूद 100 रुपये / KG
खजूर 100 से हजार रुपये / KG
केला 60 से 80 रुपये / दर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details