अररियाःबिहार में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. इसके लिए पूरी गाइडलाइन जारी की है, ताकि कोरोना से बचाव किया जा सका. लेकिन अररियाकेप्राइवेट स्कूल ऐंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन (Private School And Children Welfare Association) के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से स्कूलों को खोलने की मांग की है. इसके लिए सीएम के नाम के नाम एक मांग पत्र (School Director Submitted memorandum To DM) भी अररिया डीएम को सौंपा गया.
ये भी पढ़ेंः28 जनवरी को होने वाली सिपाही भर्ती फिजिकल परीक्षा कैंसिल, कोरोना को लेकर हुआ फैसला
स्कूलों को खोले जाने की मांग को लेकर प्राइवेट स्कूल ऐंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने डीएम से मुलाकात की. इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने मांग की कि स्कूल बंद रहने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. प्राइवेट स्कूल संचालकों का मनना है कि स्कूल खोले जाने से कोरोना संक्रमण नहीं बढ़ता है. इसका प्रमाण विश्व बैंक के निदेशक ने दिया है.
ये भी पढ़ें-Bihar Primary Teacher Recruitment : थर्ड राउंड की काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया गाइडलाइंस