अररिया:जिले के चिरपरिचित गृह रक्षा वाहिनी के जवान केवल सिंह की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई. होमगार्ड केवल सिंह वर्तमान में जिला परिवाहन कार्यालय में कार्यरत थे. उनके पार्थिव शरीर को कॉलेज स्टेडियम स्थित होमगार्ड कार्यालय में रखा गया. जहां गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें अंतिम विदाई दी गई.
हार्ट-अटैक से होमगार्ड जवान की मौत, परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान - गृह रक्षा वाहिनी
अररिया में होमगार्ड जवान की आकस्मिक मृत्यु होने से गम का माहौल है. उसकी मृत्यु पर अन्य सहकर्मियों ने दुख जताया. मृत जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
![हार्ट-अटैक से होमगार्ड जवान की मौत, परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान होमगार्ड जवान की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8708582-490-8708582-1599467727562.jpg)
मौके पर गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा मनोज कुमार नट ने बताया कि केवल सिंह के अकाशमिक निधन से विभाग का काफी क्षति हुई है. उनके कुशल व्यवहार के साथ ड्यूटी के प्रति जिम्मेदारी को देखते हुए कई बार सम्मानित भी किया गया था. खासकर चुनाव के समय उनकी अच्छी भूमिका रहती थी, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है.
विभाग ने की मदद
स्व. होमगार्ड केवल सिंह की अंत्येष्टि के लिए विभाग की ओर से 7 हजार रुपये परिजनों को दिया गया. सरकारी मुआवजे के अनुसार उनके परिजनों को 4 लाख रुपया भी दिया जाएगा. इसके अलावा अगर परिवार का कोई सदस्य इंटर पास है तो उन्हें नौकरी भी मिलेगी.