बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत, फसल देखने गया था खेत - बाढ़ के पानी में डूबने से मौत

अररिया में बाढ़ के पानी में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. इसका पता तब लगा जब ग्रामीणों ने उसके शव को पानी में तैरते हुए देखा.

ARARIA
ARARIA

By

Published : Sep 18, 2020, 12:41 PM IST

अररिया(फारबिसगंज):जिले के फारबिसगंज प्रखंड में युवक की डूबने से मौत हो गई. मामला ग्राम पंचायत महुआ बरेवा वार्ड संख्या-11 का है. बताया जाता है कि युवक खेत देखने के लिए गया था. लेकिन बाढ़ के पानी में डूब गया. युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

युवक का नाम विक्रम कुमार पिता साधु पैक बताया जा रहा है. मृतक का पिता पंजाब में मजदूरी का काम करता है. स्थानीय लोगों की मानें तो विक्रम गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे घर से खेत मे लगे धान की फसल देखने के लिए निकला था. देर शाम वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से खोजबीन शुरू की.

पानी में तैरता दिखा शव
बाद में देर रात तक काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार की सुबह बाढ़ के पानी में तैरते हुए शव को देखा गया. ग्रामीणों में से युवक के शव को पानी से बाहर निकाला तो शव की पहचान विक्रम के रूप में की गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया.

पहुंचे जिला परिषद सदस्य
वहीं घटनास्थल पर युवा नेता क्षेत्र संख्या-11 के जिला परिषद सदस्य दिलीप पटेल ने बताया कि विक्रम तीन भाई में से सबसे बड़ा था. उसने इसी वर्ष मेट्रिक का एग्जाम पास किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details