बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में होटल के पीछे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

अररिया में बहनोई के यहां रह रहे एक युवक की मौत हो गई. मृत्यु किस वजह से हुई इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.

युवक का मिला शव
युवक का मिला शव

By

Published : Oct 29, 2021, 4:45 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया जिले (Crime in Araria) में एक युवक का शव(Youth Dead Body Found in Araria) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार (SDPO Pushkar Kumar) तथा नगर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार (City SHO Aditya Kumar) घटना स्थल पर पहुंचे. पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-SSB ने तीन संदिग्ध उज्बेकिस्तानी महिलाओं को हिरासत में लिया

दरअसल,शहर के रानीगंज बस स्टैंड के करीब एक होटल के पीछे एक युवक का शव मिला. युवक की पहचान साजन कुमार, पिता लखन प्रसाद साह के रूप में हुई है. मृतक मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर का रहने वाला था. युवक के बहनोई के भाई सदानंद साह ने बताया कि साजन अपने गांव से जिउतिया में खाजा बेचने आया था. मारवाड़ी पट्टी के निकट वो बजरंगबली मंदिर के पास खाजा बेचता था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें-4 दिन से लापता युवक का मिला शव, गला रेतकर हत्या किये जाने की आशंका

मृतक साजन अररिया में आजाद नगर स्थित अपने बहनोई के घर रहता था. गुरुवार को वह अपने बहन वह भांजा को छोड़ने के लिए बस स्टैंड आया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. रिश्तेदारों ने सोचा कि वह कहीं हलवाई के काम से गया होगा लेकिन सुबह साजन के रिश्तेदारों को सूचना मिली कि साजन का मृत शरीर अररिया बस स्टैंड के पास होटल वाटिका के पीछे पड़ा हुआ है.

घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर अररिया एसडीपीओ पुष्कर कुमार तथा नगर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट प्रतीत नहीं हो रहा है. युवक साइकिल से आया था हो सकता है गिरने से उसकी मृत्यु हो गई हो. पुलिस हर बिंदु पर जांच करेगी और सच्चाई सामने लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: अररिया प्रखंड के 30 पंचायतों में मतदान की तैयारी पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटिंग

वहीं, मृतक के बहनोई के भाई ने बताया कि यह मामला हत्या का लग रहा है हालांकि किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने बताया कि युवक साइकिल से निकला था लेकिन साइकिल बरामद नहीं हुआ है जो और भी हत्या के संदेह को बढ़ा रहा है.

ये भी पढ़ें-बंगाल से ट्रक में लोड थी अंग्रेजी शराब, मुजफ्फरपुर में डिलेवरी से पहले अररिया में जब्त

ये भी पढ़ें-ट्रक में भूसे की बीच छिपाकर ले जा रहे थे स्प्रिट, उत्पाद विभाग की टीम ने किया जब्त

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ABOUT THE AUTHOR

...view details