अररिया:बिहार के अररिया में एक महिला की लाश मिली(Dead Body of a Woman Found in Araria) है.नगर थाना क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर गांव में एक महिला की लाश संदिग्ध अवस्था में घर से कुछ दूर पेड़ के नीचे मिली है. घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला की पहचान 35 वर्षीय प्रेमलता देवी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह किसी ने प्रेमलता देवी का शव पेड़ के नीचे अर्धनग्न अवस्था में देखा था.
ये भी पढ़ें-जमुई में मिली युवक की सिर कटी लाश, कत्ल के बाद शव को बहियार में फेंका
महिला की मिली लाश:तब जाकरकिसी ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. जानकारी मितले ही एसडीपीओ पुष्कर कुमार और थाना अध्यक्ष कुमार अभिनव दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए. जिस पेड़ के नीचे महिला का शव मिला था. उसकी टहनी से साड़ी लटका हुआ मिला है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने डॉग स्क्वायड को बुलाने की मांग की. जिसपर एसडीपीओ ने पूर्णियां से डॉग स्क्वायड को बुलवाया और हत्यारों की तलाश शुरू हुई.