अररियाः बिहार के अररिया जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र में मक्के की खेत अज्ञात महिला का शव बरामद (Dead body Found of Women In Araria) हुआ है. किसी व्यक्ति ने ताराबाड़ी थाना पुलिस और सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार (Araria Sadar SDPO Pushkar Kumar) खेत में शव होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ और ताराबाड़ी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- अररियाः 24 घंटे पहले हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो लोग गिरफ्तार
कुछ दिन पहले मिला था 10 वर्षीय बच्ची का शवःसदर एसडीपीओ और ताराबाड़ी थानाध्यक्ष ने खेत और आसपास के इलाके की सघनता से जांच की. ताराबाड़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले दिनों भी इसी इलाके में एक अज्ञात 10 वर्षीय बच्ची का शव मिला था. बच्ची के शव के बारे में अभी तक किसी ने दावा नहीं किया है. थानाध्यक्ष ने आशंका व्यक्त किया है कि हो सकता है महिला और बच्ची में कोई रिश्ता हो. संभावना यह भी है कि महिला उस बच्ची की मां हो. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि महिला और बच्चे की पहचान के लिए एक बार फिर से आसपास के स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से संपर्क किया जायेगा.