अररिया: जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर में छठ मनाने पहुंचे युवक का फांसी पर लटका शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान 27 वर्षीय विष्णु ऋषिदेव के रूप में हुई. मृतक के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
अररिया में फांसी के फंदे से लटका संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिला. मृतक के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
क्या है पूरा मामला?
मृतक विष्णु अपनी पत्नी के साथ 4 दिन पहले ही छठ मनाने अपने ससुराल कोशकापुर गया था. रविवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित जलावन घर से फांसी पर लटका हुआ मृतक का शव बरामद हुआ. मृतक के परिजनों का कहना है कि ससुरालवालों ने मिलकर विष्णु को फांसी पर लटका दिया और उसकी हत्या कर दी. वहीं, मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति सनकी मिजाज का था. कई बार उसने जानलेवा हमला भी किया था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज पुलिस के थानाध्यक्ष डीपी यादव पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन करने में जुट गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की मां ने मृतक के सास, ससुर और साला पर मामला दर्ज कराया है.