अररिया:जिले में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए वरीय पदाधिकारी डीडीसी ने भरगामा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जांच के क्रम में तेजी लाने का निर्देश जारी किया.
अररिया: DDC ने कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का किया दौरा - अररिया समाचार
जिले में डीडीसी ने कोरोना संक्रमित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जांच में रफ्तार लाने सभी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जांच में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होना चाहिए.
कोरोना संक्रमित क्षेत्र का दौरा
जिले में उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने भरगामा प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर स्थित कोविड-19 टेस्टिंग शिविर का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने कार्यकलापों का गहन से निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सा प्रभारी, लैब टेक्निशियन को जांच कार्य में तेजी लाने का निर्देश जारी किया गया. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जांच में किसी प्रकार की त्रुटि न हो इसके लिए पूरा-पूरा ध्यान दें.
जारी किया निर्देश
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर संबंधित क्षेत्र को तत्काल कन्टेनमेंट जोन बनाने और प्रतिबंधित क्षेत्र का बैरिकेटिंग कर नियमित निरीक्षण के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्त करने करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उस क्षेत्र में कोविड-19 के सभी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया. इस प्रकार सभी प्रखंडों में वरीय पदाधिकारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और सैंपल जांच में गति लाने का संबंधित एमओआईसी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को निर्देश दिया.