अररिया:स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी सह उप विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में स्वीप कोर कमिटी की बैठक का आयोजन किया. यह बैठक समाहरणालय स्थित सभा भवन में आयोजित की गई. बैठक में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर स्वीप गतिविधियों के तहत अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई.
विधानसभा चुनाव को लेकर DDC ने समीक्षा बैठक की, तैयारियों की हुई चर्चा - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट
अररिया में मतदान को शत-प्रतिशत कराने और कर्मियों को उनका दायित्व समझाने को लेकर डीडीसी ने स्वीप कोर कमिटी की समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.
स्वीप कोर कमेटी की बैठक
समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त की ओर से स्वीप कोर कमिटी के सदस्यों को स्वीप गतिविधि में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया. जिससे कि हर मतदाता अपने मत के महत्व और दायित्वों को अच्छी तरह से समझ लें और 7 नवंबर 2020 को अपने निर्धारित बूथ पर जाकर मतदान सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का काफी महत्व है. इससे देश और राज्य का निर्माण होता है.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर मतदाताओं को प्रेरित करें. जिससे कि कोई भी मतदाता छूटे नहीं. इस बैठक में नोडल अधिकारी स्वीप सह वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार, जिला कल्याण अधिकारी रमेश मंडल, जिला प्रोग्राम अधिकारी आईसीडीएस सीमा रहमान, नगर कार्यपालक अधिकारी अररिया दीनानाथ सिंह, जिला कृषि अधिकारी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.