बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: DDC ने कोविड-19 को लेकर की बैठक, कर्मियों को दिए कई निर्देश - डीडीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

जिले में कोरोना के कहर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. वहीं जिले में डीडीसी मनोज कुमार ने अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश जारी किया. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 14 लाख 4 हजार 351 कोविड के संभावित मरीजों का सैम्पल लिया गया है.

ddc held meeting
डीडीसी ने की बैठक

By

Published : Sep 17, 2020, 9:44 AM IST

अररिया: जिले में कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन मुश्तैद है. अभी तक 14 लाख 4 हजार 351 कोविड के संभावित मरीजों का सैम्पल लिया गया है. इसमें से 4,290 पॉजिटिव पाए गए हैं और कुल 3,622 पॉजिटिव मरीजों की रिकवरी हो चुकी है. वहीं जिले में कुल 653 केस एक्टिव हैं.

डीडीसी ने दिये निर्देश
जिले में कोविड-19 संक्रमण को लेकर डीडीसी मनोज कुमार ने कार्यालय कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमओआईसी, अंचलाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों और पदाधिकारियों के साथ अंचल वार समीक्षा की. इस दौरान कोविड-19 संक्रमण के अंचलवार अद्यतन स्थिति और बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर गहन समीक्षा की गई.

वहीं विभागीय कर्मियों को उप विकास आयुक्त ने निदेशित किया कि पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर तत्काल प्राथमिकता के साथ कंटेंनमेंट जोन के सम्पूर्ण क्षेत्र में गहनता से जांच की जाए. इसके लिए सभी एमओआईसी को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया गया.

कंटेनमेंट जोन में बेरिकेटिंग करने का निर्देश
कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य को हरहाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कंटेनमेंट जोन में बेरिकेटिंग करना सुनिश्चित करें. वहीं इस बैठक में सिविल सर्जन, कंटेंनमेंट जोन के प्रभारी पदाधिकारी, पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग, प्रबंधक डीआरसीसी और संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details