बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सातवें चरण के शिक्षक नियोजन की काउंसिलिंग के लिए आंदोलन तेज, CTET छात्रों ने दी आत्मदाह की चेतावनी - अररिया में सीटीईटी अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन

शिक्षक नियोजन को लेकर बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस कड़ी में अररिया के सुभाष स्टेडियम में सीटीईटी उतीर्ण छात्रों ने सातवें चरण के शिक्षक नियोजन को लेकर विरोध प्रदर्शन(Student Protest for Seventh Phase Shikshak Niyojan) किया. छात्रों का आरोप है कि सरकार सिर्फ शिक्षक नियोजन को लेकर आश्वासन दे रही है. सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की तिथि की घोषणा नहीं कर रही है.

CTET pass candidates protest in Araria
CTET pass candidates protest in Araria

By

Published : Mar 26, 2022, 1:19 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया में शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन (CTET Pass Candidates Protest In Araria) किया. अभ्यार्थी करीब तीन साल से सातवें चरण की बहाली को लेकर इंतजार कर रहे हैं. शिक्षक बहाली में हो रही देरी के कारण सीटीईटी पास अभ्यर्थियों ने सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सुभाष स्टेडियम में बैठक कर सीटीईटी उतीर्ण छात्रों ने बिहार शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर धरना दिया. इस दौरान अभ्यार्थियों ने जल्द बहाल नहीं किए जाने पर सरकारों को आत्मदाह की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें -बिहार शिक्षक नियोजन: 7वें चरण की बहाली के लिए प्रदर्शन, CTET-BTET उतीर्ण छात्र धरने पर बैठे

सातवें चरण की बहाली को लेकर प्रदर्शन: प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि करीब तीन साल से 7वें चरण की बहाली का इसी तरह इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सरकार सिर्फ शिक्षक नियोजन को लेकर आश्वासन देती है. सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की तिथि की घोषणा नहीं कर रही है. ऐसे में बिहार के लाखों शिक्षित बेरोजगार सड़क की धूल फांक रहे हैं. छात्रों का कहना है कि बिहार में हजारों ऐसे टीईटी उतीर्ण छात्र हैं जिसे अभी तक मौका नहीं मिला है. हजारों विद्यालय में सीट खाली है लेकिन सरकार सांतवें चरण के नियोजन की तिथि नहीं निकाल रही है.

'सरकार बार-बार सिर्फ आश्वासन देती है लेकिन अभी तक सातवें चरण के नियोजन की प्रक्रिया की तिथि भी घोषित नहीं की है. सरकार हम लोगों के साथ छलावा कर रही है. यही कारण है कि हम लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर सरकार सब कुछ अच्छा कर देती तो फिर हमें सड़क पर उतरने की नौबत ही नहीं होती. सरकार अगर जल्द बहाली नहीं करती है तो हजारों की संख्या में छात्र फिर से गर्दनीबाग में धरना देंगे और आत्मदाह करेंगे.'- सीटीईटी उत्तीर्ण छात्र

बता दें की बिहार के करीब एक लाख सीटीईटी पास अभियर्थियों ने सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ अपनी बहाली पूरी नहीं होने को लेकर मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में अररिया जिले के सीटेट पास अभियर्थियों ने नेता जी सुभाष स्टेडियम में बैठक कर अपनी मांगों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप है और जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरू करने का मांग की है.

सातवें चरण को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है: शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द हीं सातवें चरण को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है. ये घोषणा खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कर सकते हैं. छठे चरण या इससे पहले के चरणों में सरकार ने बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली की लेकिन यह बहालियां 8500 से ज्यादा नियोजन इकाइयों के जरिए की गई है. जो अपने-अपने तरीके से मेरिट लिस्ट और अन्य तरीकों से नियोजन की प्रक्रिया पूरी करती रही हैं.

यह भी पढ़ें -बिहार के शिक्षक नियोजन में नेपाल के मैट्रिक प्रमाण पत्र भी होंगे मान्य, जारी हुआ आदेश

यह भी पढ़ें -TET और STET पास अभ्यर्थी कर रहे हैं मांग, सातवें चरण में बहाली जल्द शुरू करे सरकार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details