अररिया:बिहार के अररिया में शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन (CTET Pass Candidates Protest In Araria) किया. अभ्यार्थी करीब तीन साल से सातवें चरण की बहाली को लेकर इंतजार कर रहे हैं. शिक्षक बहाली में हो रही देरी के कारण सीटीईटी पास अभ्यर्थियों ने सरकार और शिक्षा विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सुभाष स्टेडियम में बैठक कर सीटीईटी उतीर्ण छात्रों ने बिहार शिक्षक नियोजन की मांग को लेकर धरना दिया. इस दौरान अभ्यार्थियों ने जल्द बहाल नहीं किए जाने पर सरकारों को आत्मदाह की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें -बिहार शिक्षक नियोजन: 7वें चरण की बहाली के लिए प्रदर्शन, CTET-BTET उतीर्ण छात्र धरने पर बैठे
सातवें चरण की बहाली को लेकर प्रदर्शन: प्रदर्शनकारी छात्रों का आरोप है कि करीब तीन साल से 7वें चरण की बहाली का इसी तरह इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सरकार सिर्फ शिक्षक नियोजन को लेकर आश्वासन देती है. सांतवें चरण के शिक्षक नियोजन की तिथि की घोषणा नहीं कर रही है. ऐसे में बिहार के लाखों शिक्षित बेरोजगार सड़क की धूल फांक रहे हैं. छात्रों का कहना है कि बिहार में हजारों ऐसे टीईटी उतीर्ण छात्र हैं जिसे अभी तक मौका नहीं मिला है. हजारों विद्यालय में सीट खाली है लेकिन सरकार सांतवें चरण के नियोजन की तिथि नहीं निकाल रही है.
'सरकार बार-बार सिर्फ आश्वासन देती है लेकिन अभी तक सातवें चरण के नियोजन की प्रक्रिया की तिथि भी घोषित नहीं की है. सरकार हम लोगों के साथ छलावा कर रही है. यही कारण है कि हम लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर सरकार सब कुछ अच्छा कर देती तो फिर हमें सड़क पर उतरने की नौबत ही नहीं होती. सरकार अगर जल्द बहाली नहीं करती है तो हजारों की संख्या में छात्र फिर से गर्दनीबाग में धरना देंगे और आत्मदाह करेंगे.'- सीटीईटी उत्तीर्ण छात्र