अररिया: जिले में शुक्रवार को कई जगह परतेज आंधी के साथ बारिश हुई है. बारिश में कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. अररिया प्रखंड के मदनपुर स्थित धोकड़िया गांव में बड़े-बड़े ओले गिरने से फसल को नुकसान हुआ.
यह भी पढ़ें- बिहार: तेज आंधी के साथ वज्रपात की संभावना, 4 जिलों के लिए अलर्ट जारी
बारिश के चलते गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. वहीं, आंधी और ओलावृष्टि के चलते किसानों को भारी क्षति हुई है. आम और लीची के फसल को भी काफी नुकसान हुआ है.
गेहूं की फसल को हुआ नुकसान
गौरतलब है कि इस समय खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है. वहीं, मक्के की फसल में भी दाना आ चुका है. ऐसे में ओलावृष्टि से भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वैसे पूरा क्षति का आकलन शनिवार सुबह ही हो पाएगा.
यह भी पढ़ें- इस साल सामान्य रहेगा मॉनसून : मौसम विज्ञान विभाग