अररिया: देर रात अचानक आई आंधी के साथ तेज बारिश से रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान हुआ. कई पंचायतों के किसानों ने मक्के की खेती की थी जो आंधी और बारिश में बर्बाद हो गई.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की घोषणा होते ही दुकानों के बाहर लगी ग्राहकों की लाइन, 15 मई तक पूर्ण पाबंदी
मिर्जापुर, बरबन्ना, परिहारी, गोपालपुर, हसनपुर, डोरियारे समेत दर्जनों गांवों में आंधी तूफान से भारी नुकसान हुआ है. मिर्जापुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 के किसान रघुनाथ सिंह, प्रकाश सिंह, प्रभात रंजन,राजेन्द्र मंडल, प्रवीण सिंह, कोपेन्दर राम, राजेन्द्र साह, अनंत लाल सिंह, अब्दुल रासिल ने बताया कि पिछले साल भी कोरोना के कारण मक्के का भाव न के बराबर था. इस बार फसल अच्छी हुई लेकिन आंधी और बारिश में सब कुछ खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें- फोन कर लड़की बोली- शहाबुद्दीन के शव को सीवान लाने में मदद कीजिए, ओवैसी बोले- RJD और लालू की गुलामी कीजिए
किसानों ने बताया कि जब फसल काटने की बारी आयी तो तेज बारिश ने सब कुछ चौपट कर दिया. सैकडों एकड़ में लगे मक्के की फसल टूटकर खेतों में गिर गए हैं. खेत में भी काफी पानी लग जाने के कारण फसल को निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं, क्षेत्र के परिहारी पंचायत के गोपालपुर गांव में सोमवार की देर रात आंधी-तूफान के कारण कई घरों के छप्पर उड़ गए हैं.