अररिया:अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला अररिया का है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
अररिया में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या - परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
![अररिया में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4175995-thumbnail-3x2-araria.jpg)
युवक की चाकू मारकर हत्या
दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या
बताया जाता है कि सदर अस्पताल के सामने इस वारदात को अंजाम दिया गया. चाकू युवक के सीने में मारी गई. आनन-फानन में लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तफ्तीश में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वारदात के बाद अपराधी फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुटी है.