अररिया:बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की देर रात मेला घूमने गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना रानीगंज प्रखंड थाना क्षेत्र के नग्राही की है. जहां पूर्णिया से आए 18 वर्षीय इंटर के छात्र जय प्रकाश यादव को अपराधियों ने गोली मार दी.
अररिया: मेला घूमने गए युवक की गोली मारकर हत्या - अररिया में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
परिजनों ने बताया कि जमीन को लेकर पहले से विवाद चला रहा था. जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बेखौफ अपराधियों ने मेला घूमने गए युवक को मारी गोली
बाइक छोड़कर फरार हुए अपराधी
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गोली मारने के बाद अपराधी बाइक छोड़कर फरार हो गए, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. गोलीबारी की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद लोग मेला छोड़ वापस अपने घर लौट गए.
जांच में जुटी पुलिस
परिजनों ने बताया कि जमीन को लेकर पहले से विवाद चला रहा था. जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.