अररिया: जिले में लॉक डाउन के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने एक गोदाम में गार्ड को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
अररिया: अपराधियों ने गार्ड को बंधक बनाकर कंस्ट्रक्शन गोदाम में की लूटपाट - robbery police
पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर पानी से भरे गड्ढे में लूटा हुआ रॉड मिला. वहीं, लूटे गए मोबाइल का लोकेशन रेलवे ट्रैक तक मिला है, जिसके आधार पर नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी गांव में डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल जांच कर रही है.
मामला जिले के फारबिसगंज जोगबनी मुख्य सड़क मार्ग स्थित भद्रेश्वर वार्ड संख्या 6 का है. घटना के संबंध में वहां मौजूद मुरली कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात 11 बजे 15 से 20 की संख्या में हथियारबंद अपराधी बालाजी कंस्ट्रक्शन के निर्माणाधीन गोदाम में लगे सीसीटीवी, वैपर लाइट, इनवर्टर, मोटर, कटर मशीन और रॉड सहित कई सामान लूटकर फरार हो गए. अपराधियों ने गार्ड को पहले ही बंधक बना दिया था. इसके बाद सुबह 3 बजे तक लूट की घटना को अंजाम दिया. वहीं, अपराधी गार्ड के मोबाइल को भी साथ लेकर चले गए.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की सूचना मिलते ही बथनाहा पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. जांच के क्रम में पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूरी पर पानी से भरे गड्ढे में लूटा हुआ रॉड मिला. वहीं, लूटे गए मोबाइल का लोकेशन रेलवे ट्रैक तक मिला है, जिसके आधार पर नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी गांव में डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल जांच कर रही है. पुलिस संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.