अररियाःजिला के जोगबनी थाना क्षेत्र में एक मजदूर को सूद पर रुपये लेना मंहगा पड़ा. रुपये नहीं चुकाए जाने पर गांव के ही एक दबंग ने उसे भरे मजमे में अर्द्धनग्न करके बुरी तरह पीट दिया. वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पूरा मामला अररिया के जोगबनी थाना क्षेत्र का है. जहां एक मजदूर ने पंचायत के एक दबंग व्यक्ति से दस हजार रुपये सूद पर लिए थे. रुपये लेकर वह मुंबई में मजदूरी करने चला गया. दबंग रुपये के लिए हमेशा उसके घर आया जाया करता था. इसी बीच उसने मजदूर की पत्नी को ब्याज के रूप में अपना शिकार बना लिया.
मजदूर की बुरी तरह की गई पिटाई
वहीं, लॉक डाउन होने के कारण जब मजदूर अपने घर लौटा तो दबंग ने उससे कर्ज के रुपये लौटाने की मांग की. मजदूर ने उसे रुपये देने से इंकार कर दिया और उसकी नजायज हरकत का भी विरोध किया. पीड़ित मजदूर का कहना है कि वह मुंबई में रहने के दौरान बैंक के जरिए दबंग को उसका पूरा कर्ज वापस कर चुका है.
मजदूर और दबंग में इसी बात को लेकर विवाद हुआ. पीड़ित के विरोध करने पर दबंग अशोक दास और उनके भाईयों ने सरेआम थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर मजदूर की बुरी तरह पिटाई की. जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.