बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्मैक और गांजा के साथ नशे के तीन कारोबारी गिरफ्तार, 6 लाख 40 हजार कैश बरामद - ईटीवी भारत न्यूज

अररिया में गांज और स्मैक के साथ नशे के कारोबार में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 6 लाख 40 हजार रुपये कैश भी जब्त किया है. सभी आरोपी अररिया के रहने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में स्मैक और गांजा बरामद
अररिया में स्मैक और गांजा बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 6:16 PM IST

अररिया : बिहार के अररिया में स्मैक और गांजा बरामद किया गया है. साथ ही तीन लोगों को भी 6 लाख 40 हजार रुपया के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस पूरी कार्रवाई को लेकर एसपी अशोक कुमार सिंह ने विस्तृत जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को नगर थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु और डीआईयू प्रभारी कौशल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास नशीली पदार्थों की खरीद बिक्री होने वाली है.

"सूचना मिलने के बाद इसको लेकर पुलिस ने एक टीम गठित की और जीरो माइल के इस्तमा टोला के पास छापेमारी की गई. कार्रवाई करते हुए मो.जसीम और मो.नसीम के घर पर छापेमारी में तीन व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ा गया. उनकी तलाशी लेने पर मो.जसीम के पास से 99 ग्राम स्मैक और उसके घर के बैठक के पास से चौकी नीचे से 3 किलोग्राम गांजा और 6 लाख 40 हजार 5 सौ रुपया बरामद हुआ."- अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया

छापेमारी में बरामद कैश

आरोपियों को खदेड़कर पकड़ा : एसपी ने बताया कि तीसरे आरोपी रविकान्त पासवान के पास से भी 3 पुड़िया स्मैक बरामद किया गया. पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इस नशे के कारोबार में और भी लोग संलिप्त हैं. एसपी ने बताया कि बाकी बचे आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में जितने भी पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं, उनको पुरस्कृत किया जाएगा.

एनडीपीएस एक्ट के तहत सभी पर मामला दर्ज : बताया गया कि सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत नगर थाना में मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. गिरफ्तार आरोपियों में मो.जसीम साकिन इस्तमा टोला, रहिका बस्ती वार्ड नंबर-04, हबीबुर्रहमान साकिन लहना चतरा टोला वार्ड-13 और रविकान्त पासवान साकिन घुरघुरा साहसमल थाना-ताराबाड़ी शामिल हैं. इनके पास से स्मैक करीब 100 ग्राम, गांजा- 3 किलोग्राम, कैश 6,40,500 रुपया दो मोबाइल, कटिंग किया गया सिल्वर पेपर 1 बंडल बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें : Araria Crime News: अररिया में 80 लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details