अररियाःबिहार के अररिया में शादी में शामिल होने गए एक परिवार के घर को चोरों ने निशाना बनायाहै. बंद मकान देखकर चोरों ने आराम से चोरी की और तीन लाख से अधिक का सामान ले उड़े. मामला नगर थाना क्षेत्र के बर्मा सेल के करीब इस्लामनगर का है, जहां बंद घर की खिड़की तोड़कर चोर अंदर घुसे थे.
बंद घर में लाखों की चोरीः गृह स्वामी ने लगभग 3 लाख कैश और 50 हजार मूल्य के गहनों की चोरी की बात कही है. पीड़ित कन्हैया कुमार ने बताया कि पूरा परिवार देर रात को शहर के एक निजी होटल में शादी समारोह में गया था, जहां से वापस लौटने में देर हो गई. जब शादी समारोह से वापस आये तो देखा कि घर के पीछे साइड की खिड़की टूटी हुई है और घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ है.