बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria Crime News: रेड लाइट एरिया में पुलिस ने मारा छापा, हिरासत में ली गईं महिला समेत 9 लोग - ETV bharat news

अररिया के फारबिसगंज रेड लाइट एरिया में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को पुलिस ने छापेमारी की और जिस्मफरोशी में लिप्त महिला समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 19, 2023, 10:52 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया शहर में बसा रेड लाइट एरिया एक बार फिर चर्चा में है. सोमवार को पुलिस ने छापेमारी की और जिस्मफरोशी में लिप्त 9 लोगों को हिरासत में लिया है. फारबिसगंज रेड लाइट एरिया में हुई इस छापेमारी से हड़कंप मच गया. पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त 6 महिला सहित 3 पुरुष को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई निजी संस्था चलाने वाली समाजसेवी फातिमा खातून के शिकायत पर की गई.

ये भी पढ़ें: जानिए बिहार की इस 'मर्दानी' फातिमा को, पूरे देश की महिलाओं के लिए कैसे बनी मिसाल

रेड लाइट एरिया में छापेमारी से हड़कंप :फारबिसगंज पुलिस ने रेफरल रोड स्तिथ रेड लाइट एरिया में घंटों चली छापेमारी में 9 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार लोगों में आधा दर्जन महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. मालूम हो की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. एनजीओ संचालिका फातिमा खातून ने बताया की यहां खुलेआम देह व्यापार का धंधा यहां चल रहा था. जिसकी शिकायत उनके द्वारा एसपी सहित अन्य अधिकारियों को की गई थी. जिसके बाद मुख्यालय के निर्देश पर यह छापेमारी की गई है.

छापेमारी से पहले कई लड़कियों को हटा दिया गया:फातिमा ने बताया कि छापेमारी सूचना लीक हो जाने से कई लड़कियों को यहां से हटा दिया गया. नहीं तो पचासों बालिग व नाबालिग लड़कियों को देह व्यापार जैसे घिनौने कार्य से छुड़ाया जा सकता था. रेड लाइट एरिया के छापेमारी में पुलिस को कई आपत्ति जनक सामान मिले हैं. बतादें की रेफरल रोड स्थित रेड लाइट एरिया में अलग-अलग जिले एवं राज्यों से कई लड़कियों को लाकर अनैतिक धंधा करवाया जाता है. जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और छापामारी की गई. वहीं पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.

कौन हैं फातिमा खातून: पहले खुद देह व्यापार से जुड़ी हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे इस धंधे को छोड़कर समाजसेवा में जुट गईं. फातिमा टीवी के मशहूर कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में भी भाग ले चुकी हैं. उस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन के सामने फातिमा का साथ अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने दिया था. उस कार्यक्रम से फातिमा ने 25 लाख रुपये भी जीते थे. तभी से फातिमा जोरशोर से देह व्यापार को बंद करवाने में लगी हुई हैं. उनका कहना है कि इस कारण मेरे कई दुश्मन भी तैयार हो गए हैं, क्योंकि इस कारोबार में संलिप्त लोगों का बड़ा नेटवर्क है.

"छापेमारी सूचना लीक हो जाने से कई लड़कियों को यहां से हटा दिया गया. फारबिसगंज पुलिस ने रेफरल रोड स्तिथ रेड लाइट एरिया में घंटों चली छापेमारी में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है."- फातिमा खातून, एनजीओ संचालिका, फारबिसगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details