बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Loot In Araria: सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 23 लाख से ज्यादा की लूट, पुलिस ने रास्तों को किया सील

हथियार के बल पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 23 लाख से अधिक की राशि लूट ली. इस दौरान सीएसपी संचालक से मारपीट भी की गई. मामला अररिया के जोकीहाट का है.

Loot In Araria
Loot In Araria

By

Published : Jun 19, 2023, 7:25 PM IST

अररिया:हथियारबंद अपराधियों ने जोकीहाट थाना क्षेत्र के फटकी के पास सोमवार को दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से 23 लाख से अधिक की राशि लूटली. इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह और जोकीहाट थाना अध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल मो. रब्बानी को इलाज के लिए जोकीहाट रेफरल अस्पताल पहुंचाया.

पढ़ें-Gopalganj Crime News: दिन दहाड़े सीएसपी केंद्र से एक लाख की लूट, विरोध करने पर महिला समेत तीन लोगों को पीटा

सीएसपी संचालक से 23 लाख से ज्यादा की लूट: जोकीहाट के धोबनिया चौक पर सीएसपी चला रहे मो.रब्बानी ने बताया कि वो अपने चार चक्का वाहन से अररिया बैंक से रुपया लेने गया था. उसने एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक से 12 लाख 89 हजार 4 सौ और एसबीआई मेन ब्रांच से दस लाख 62 हजार रुपये की निकासी की थी.

"रुपया लेकर मैं अपने साला रेजा के साथ चार चक्का वाहन से जोकीहाट के लिए निकला. एनएच 327 ई से वाहन फेटकी चौक से एनएच से उतर कर काशिबाड़ी जाने वाले प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर कलवर्ट के पास पहुंचा तो कलवर्ट के निकट सामने से एक चार चक्का वाहन ने रास्ता रोक लिया और पीछे से दो पल्सर बाइक से पहुंचे अपराधियों ने हमें घेर लिया."-मो.रब्बानी, सीएसपी संचालक, जोकीहाट

संचालक और उसके साले से मारपीट:पीड़ित ने आगे बताया कि एक अपराधी ने गाड़ी का दरवाजा खुलवाया और चाबी के साथ ही मोबाइल भी छीन ली. दूसरे अपराधी ने हथियार के बल पर लूटपाट के दौरान मारपीट की. रुपये से भरा बैग लूटने के बाद एक अपराधी ने अपने दूसरे साथी को कहा 'चलो जल्दी निकलो काम हो गया है.'

अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज: इस घटना के बाद उस जगह पर सैकड़ों लोग जमा हो गए. मौके पर पुलिस की गाड़ी पहुंची और घायल रब्बानी और उसके साले को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं एसडीपीओ रामपुकार सिंह अस्पताल पहुंचकर घायल से जानकारी जुटायी.

'जल्द होगा घटना का उद्भेदन': मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और सीमावर्ती क्षेत्रों की नाकेबंदी कर सघन जांच अभियान चला रही है. जिले से बाहर जाने वाले रास्तों को सील कर दिया गया है. एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने जल्द सबसे बड़े लूटकांड का उद्भेदन का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details