बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Araria Crime: '..तो तुम्हारी भी हत्या कर देंगे', बेटे के सामने दादा ने उसकी मां को दबिया से काट डाला - Bihar Crime News

बिहार के अररिया में महिला की हत्या कर दी गई. ससुर ने दबिया से गला काटकर शव को शौचालय की टंकी में डाल दिया. घटना की चश्मदीद बेटे ने जब हल्ला करने की कोशिश की तो उसे भी काट देने की धमकी दी गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 14, 2023, 8:53 PM IST

अररियाः बिहार के अररिया में हत्या (murder in araria) का मामला सामने आया है. ससुर ने 10 वर्ष के पोते के सामने बहू की हत्या कर दी. इसके बाद उसने पोते को भी जान से मारने धमकी दी है. घटना जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परिहारी पंचायत के गोपालपुर गांव वार्ड 15 की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःBihar Crime : अधेड़ का हाथ पैर बांधकर की बेरहमी से पिटाई, टोना-टोटका में कर दी हत्या

बेटे के सामने मां को काट डालाः मृतका की पहचान मनोज शर्मा की 40 वर्षीय पत्नी रंजू देवी के रूप में हुई है. ससुर ने दबिया से काट कर उसकी हत्या कर दी और शव को शौचालय की टंकी में डाल दिया. घटना का चश्मदीद गवाह मृतक का नाबालिग बेटा है, जिसने बताया कि उसकी आंखों के सामने उसके दादा ने मां की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को शौचालय की टंकी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चुप रहो वरना तुमको भी काट देंगे': मृतका का बेटा ने बताया कि उसके पिता और दो बड़े भाई पंजाब में मजदूरी करते हैं. उसका दादा कोकन शर्मा दबिया लेकर कमरे की खिड़की तोड़कर घुस गया और उसकी मां का गला काट दिया. हत्या के बाद शव को रस्सी से खींचते हुए बाड़ी में ले गए और शौचालय की टंकी में डाल दिए. जब बेटे ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि 'चुप रहो वरना तुमको भी काट देंगे'

"मेरे पिता और दो बड़ा भाई पंजाब में मजदूरी करते हैं. मेरे दादा दबिया लेकर मां के कमरे में खिड़की तोड़कर घुस गए और मेरी मां का गला काट दिए. रस्सी से शव को खींच कर बाड़ी में शौचालय की टंकी में डाल दिए. जब मैंने चिल्लाने की कोशिश की तो दादा ने कहा कि चुप रहो वरना तुमको भी काट देंगे. इस डर से मैं चुप रहा. इसके बाद ननिहाल में इसकी सूचना दी."-मृतका का बेटा, घटना का चश्मदीद

आरोपी ससुर गिरफ्तारः घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका का भाई प्रेम कुमार पहुंचा. उसने बताया कि उसके भांजे ने घटना की जानकारी दी है. फोन कर कहा कि मेरी मां की दादा ने हत्या कर दी है और शव को शौचालय की टंकी में डाल दिए हैं. इसी सूचना पर पहुंचे मृतका का भाई ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को टंकी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी ससुर कोकन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के मायके वालों ने रंजू देवी की सास, ससुर, देवर, ननंद सहित नंदोई प्राथमिकी दर्ज कराई है.

"मेरे भांजा ने घटना की जानकारी दी है. उसने कहा कि उसके दादा ने मेरी बहन की हत्या कर दी है. इसके बाद पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हम पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हैं."-प्रेम कुमार, मृतका का भाई

"हत्या के आरोपी ससुर कोकन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला के मायके वालों ने सास, ससुर, देवर, ननंद सहित नंदोई पर हत्या की प्राथमिक दर्ज कराई है. बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है."-कौशल कुमार, थानाध्यक्ष, रानीगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details