अररिया:बिहार के अररिया में छात्रा का शव मिला है. घटना जिले के फारबिसगंज प्रखंड स्थित माझुआ पंचायत की है जहां नहर किनारे से इंटर की छात्रा का शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना पर फारबिसगंज पुलिस सहित परिजन मौके पर पहुंच गए. पुलिस द्वारा शव के पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजनों ने विरोध किया है. परिजनों का आरोप है कि युवती की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया गया है.
गांव के ही युवक पर लगा हत्या का आरोप: मृतका के परिजनों ने गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग की बात कहते हुए हत्या का आरोप लगाया है और उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. त्दोपरांत पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. जहां मौके पर पहुंचे एसएसबी बथनाहा 56 वीं बटालियन के लूना डॉग के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. मृतका के पिता ने बताया कि शनिवार की शाम से ही उसकी बेटी लापता थी. वह फारबिसगंज में अपने स्कूल से इंटर की टेस्ट परीक्षा देकर घर आई थी और नाश्ता करने के बाद घर से निकली थी.