बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, कई आपत्तिजनक सामान जब्त

Cyber Criminals Arrested In Araria: अररिया पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा कि गिरफ्तार तीनों युवक एक लॉज से बैठकर लोगों के खाता से रुपये उड़ाने का काम करते थे.

Cyber Criminals Arrested In Araria
अररिया में साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 7:23 PM IST

भोजपुर: बिहार में जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ रहा है. वैसे-वैसे साइबर अपराध भी बढ़ रहा है. अपराधी अब डकैती, लूट, हत्या, फिरौती, अपहरण की जगह साइबर अपराध करने लगे है. हालांकि पुलिस इनपर रोकथाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में अररिया पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

तीन युवकों को किया गया गिरफ्तार:मिली जानकारी के अुसार, अररिया पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जहां पुलिस ने इन ठगों के पास से कई अवैध सामग्री जब्त की है. इस बात की जानकारी एसपी अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में दी.

साइबर ठगों से इनकी हुई बरामदगी.

बैंक खाते से पैसे उड़ाए: एपी ने बताया कि नगर थाना को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जीरो माइल के निकट मनोवर नगर, वार्ड नंबर 2 गय्यारी में मो फिरोज के लॉज में साइबर अपराध करने वाले कुछ लोग रह रहे हैं. वहीं से लोगों के बैंक खाते से पैसा उड़ा रहे हैं. सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष निर्मल यादवेंदु ने टीम गठित कर लॉज में छापामारी की. छापेमारी में इलेक्ट्रोनिक डॉक्यूमेन्ट, विभिन बैंको का एटीएम, फर्जी, आईडी प्रूफ, फर्जी फिंगर प्रिंट, मोबाईल सेट बरामद हुए. तीन की गिरफ्तारी हुई.

"ये सभी शातिर साइबर अपराधी हैं. ये लोग विभिन्न तरह के हथकंडा अपनाते हुए दूसरे के खाते से रूपया अपने वायलेट या अपने अन्य खाते में पैसा जमा कर लेते हैं. बाद में एटीएम या ट्रांसफर के माध्यम से खाता से पैसा निकालते हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद से पूछताछ जारी है." - अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया

इन सामानों को किया बरामद:गिरफ्तार अभियुक्तों में जोकीहाट थाना निवासी होरेरा उर्फ सलमान (उम्र-30), बैरगाछी ओपी थाना निवासी अबु बकर (उम्र-31 वर्ष) और अररिया थाना निवासी गुलजार आलम (उम्र 23 वर्ष) शामिल है. वहीं, इनके पास से विभिन्न बैंको का 18 एटीएम, थीन पेपर पर विभिन्न व्यक्तियों का फिंगर प्रिंट, 5 स्मार्ट मोबाईल सेट, मोबाईल कनेक्टर करने वाला कोड 4 पीस, फर्जी विभिन्न आईडी प्रूफ 5 पीस आरोपियों के पास से बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़े- Nawada Crime: पुलिस के हत्थे चढ़े 2 साइबर क्रिमिनल, ठगी के पैसे से चलता है चिल्ड्रन फाउंडेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details