भोजपुर: बिहार में जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ रहा है. वैसे-वैसे साइबर अपराध भी बढ़ रहा है. अपराधी अब डकैती, लूट, हत्या, फिरौती, अपहरण की जगह साइबर अपराध करने लगे है. हालांकि पुलिस इनपर रोकथाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसी क्रम में अररिया पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
तीन युवकों को किया गया गिरफ्तार:मिली जानकारी के अुसार, अररिया पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जहां पुलिस ने इन ठगों के पास से कई अवैध सामग्री जब्त की है. इस बात की जानकारी एसपी अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में दी.
बैंक खाते से पैसे उड़ाए: एपी ने बताया कि नगर थाना को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जीरो माइल के निकट मनोवर नगर, वार्ड नंबर 2 गय्यारी में मो फिरोज के लॉज में साइबर अपराध करने वाले कुछ लोग रह रहे हैं. वहीं से लोगों के बैंक खाते से पैसा उड़ा रहे हैं. सूचना मिलते ही नगर थाना अध्यक्ष निर्मल यादवेंदु ने टीम गठित कर लॉज में छापामारी की. छापेमारी में इलेक्ट्रोनिक डॉक्यूमेन्ट, विभिन बैंको का एटीएम, फर्जी, आईडी प्रूफ, फर्जी फिंगर प्रिंट, मोबाईल सेट बरामद हुए. तीन की गिरफ्तारी हुई.