अररिया :बिहार के अररिया में हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक डेढ़ वर्षीय मासूम की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई. इसके बाद बच्चे का शव घर से 100 मीटर की दूरी पर झाड़ी में फेंक दिया. दलअसल, शुक्रवार से ही लापता डेढ़ वर्षीय बच्चे का शव शनिवार को उसके घर के पास ही मिला. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामला नेपाल सीमा पर बसे अररिया जिले के जोगबनी थाना क्षेत्र के मीरपुर वार्ड संख्या 17 की है.
ये भी पढ़ें : अररिया में लापता बच्चे की गर्दन मरोड़कर हत्या, खेत में मिली लाश
अररिया में बच्चे की हत्या : शव मिलते ही परिजन सहित स्थानीय लोगों में कोहराम मच गया. बच्चे के शव मिलने की खबर क्षेत्र में जंगल के आग की तरह फैल गई. इसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना जोगबनी थाना को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जोगबनी थाना पुलिस के साथ फारबिसगंज एसडीपीओ खुसरू सिराज भी मौके पर पहुंच गए और आक्रोशितों को समझाने में जुट गए.
तीन लोग संदेह के आधार पर लिए गए हिरासत में : पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई. मृत बालक की पहचान जोगबनी थाना क्षेत्र के मीरपुर वार्ड नंबर 17 निवासी वीरेंद्र रजक के डेढ़ वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है. अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना की जानकारी जैसे पुलिस को मिली मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और तफ्तीश में जुट गई. वहीं तीन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है. जिसे परिजनों ने हत्या का नामजद आरोपी बनाया है.
जांच के लिए बुलाई गई एफएसएल टीम : एसपी ने बताया कि हत्या की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना के पीछे आपसी विवाद जुड़ा हुआ लगता है. वहीं मामले की तहकीकात की जा रही है. मृतक के परिजन ने बताया कि शाम के वक्त बच्चा घर के सामने ही खेल रहा था और उसे मोटरसाइकिल पर घुमाने पड़ोस का ही युवक ले गया और फिर वापस छोड़ गया था, लेकिन उसके बाद से बच्चा लापता हो गया. हम लोगों ने काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिल पाया और दूसरे दिन उसका शव घर से दूर झाड़ी में मिला है
"घटना की जानकारी जैसे पुलिस को मिली मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और तफ्तीश में जुट गई. वहीं तीन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है. जिसे परिजनों ने हत्या का नामजद आरोपी बनाया है. हत्या की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. घटना के पीछे आपसी विवाद जुड़ा हुआ लगता है"- अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया