बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस और पत्रकारों के बीच खेला गया फ्रेंडली क्रिकेट मैच, 8 विकेट से पत्रकार टीम बनी विजेता - police and journalist

जिले में पुलिस और पत्रकार की टीम के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस मैच में पत्रकार एकादश ने पुलिस की टीम को 8 विकेट से पराजित कर दिया.

पत्रकार बनाम पुलिस फ्रेंडली क्रिकेट मैच
पत्रकार बनाम पुलिस फ्रेंडली क्रिकेट मैच

By

Published : Feb 23, 2020, 9:44 PM IST

अररिया: जिले के नेताजी सुभाष स्टेडियम में पुलिस और पत्रकारों के बीच एक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें पत्रकार टीम ने पुलिस की टीम को आठ विकेट से हरा दिया. इस मैच का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच की अपसी समन्वय स्थापित करना था.

'जनता से बेहतर रिश्ते बनाने के लिए हो रहा आयोजन'
इसको लेकर अररिया एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह ने बताया कि आम लोगों से बेहतर रिश्ते और समन्वय स्थापित करने को लेकर 22 तारीख से लेकर 27 तारीख तक पुलिस सप्ताह के तहत एक नए पहल की शुरुआत की गई है. इस दौरान खेल, वृक्षारोपण, रक्तदान और स्कूली बच्चों को कानून की जानकारी साथ ही महिलाओं को जागरूक करने के काम किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पत्रकार टीम ने 8 विकेट से जीता मैच
पत्रकार एकादश और पुलिस के टीम के बीच आयोजित इस मैच में पत्रकार एकादश टीम ने पुलिस टीम को 8 विकेट से हरा दिया. यह मैच 10 ओवर का खेला गया था. गौरतलब है कि आम लोगों में पुलिस को लेकर खौफ रहता है. इसको लेकर जिला पुलिस की यह मुहिम काफी सराहनीय है. ऐसे आयोजन से पुलिस और आम जनता के बीच की दूरियां कम होगी. लोग बैखौफ होकर अपने विचार को पुलिस के समक्ष रख पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details