बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: 26 नवंबर के 'देशव्यापी बंद' को सफल बनाने के लिए माकपा ने की बैठक - पेंशनर भवन अररिया

केंद्र सरकार की ओर से राष्ट्रीय श्रम कानून में किए गए बदलाव के खिलाफ ट्रेड यूनियन ने 26 नवंबर देशव्यापी को बंद बुलाया गया है. इसी को सफल बनाने के लिए माकपा ने यूनियन के सदस्यों के साथ बैठक की.

अररिया
अररिया

By

Published : Nov 25, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:20 PM IST

अररियाःट्रेड यूनियन की ओर से26 नवंबर को बुलाए गए भारत बंद को सफल बनाने के लिए बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन ने बैठक आयोजित की. पेंशनर भवन में हुई इस बैठक में यूनियन के सदस्यों ने बंद को सफल बनाने का संकल्प लिया. ट्रेड यूनियन ने कहा कि हमने केंद्र सरकार की ओर से श्रम कानून में किए गए छेड़छाड़ के विरोध में राष्ट्रव्यापी बंद बुलाया है.

'श्रम कानून में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं'
माकपा जिला सचिव रामविनय राय ने बताया कि भारत सरकार की ओर से श्रम कानून में छेड़छाड़ की गई है. उसी के विरोध में 26 नवंबर को बंद बुलाया गया है. बंद को सफल बनाने की रणनीति को लेकर बैठक बुलाई गई थी. हम किसी भी सूरत में कानून में बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे.

देखें वीडियो

26 नवंबर को देशव्यापी बंद
रामविनय राय ने कहा कि केंद्र की सरकार मजदूर और किसान विरोधी है. माकपा लगातार सरकार की नीतियों का विरोध करती रही है. उसी क्रम में पार्टी श्रम कानून में हुए बदलाव का विरोध कर रही है. देश भर में ट्रेड यूनियन से जुड़े लोगों ने इसका समर्थन करने की घोषणा की है. बता दें कि 26 नवंबर यानी गुरुवार को देशव्यापी बंद बुलाया गया है.

Last Updated : Dec 15, 2020, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details